
गाजीपुर , 12 मई ।
जिले में अपराध एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार प्रातः नंदगंज थाना क्षेत्र में पुलिस एवं दो वांछित अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों अपराधी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए तथा मौके से गिरफ्तार कर लिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंदगंज थाना पुलिस एवं स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में घटना को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमन यादव पुत्र अजय सिंह यादव, निवासी सकरा, थाना कोतवाली (वर्तमान पता: बरहपुर, थाना नंदगंज) और अमन यादव पुत्र अंगद यादव, निवासी बेलसड़ी, थाना करंडा, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। दोनों को अवैध हथियारों की बरामदगी हेतु ले जाया जा रहा था, इसी दौरान उन्होंने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी ।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों अपराधियों के पैरों में गोली लगी और उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया। प्राथमिक पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे जेल भेजे जाने के भय से भागने का प्रयास कर रहे थे और इसी कारण उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की।
बरामद हथियार एवं सामग्री में शामिल हैं:
- एक पिस्टल .32 बोर
- एक जिन्दा कारतूस .32 बोर
- एक खोखा कारतूस .32 बोर
- एक मैगजीन
- एक देशी तमंचा .315 बोर
- एक खोखा कारतूस .315 बोर
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या, अवैध असलहा रखने तथा संगठित गिरोह संचालन जैसे गंभीर अपराधों में कई आपराधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं ।
इस कार्रवाई में स्वॉट टीम प्रभारी उप निरीक्षक रोहित कुमार मिश्रा एवं थाना नंदगंज के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही। घायल अभियुक्तों का उपचार निकटवर्ती चिकित्सालय में कराया जा रहा है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।