
गाजीपुर, जमानियां ।
जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह खेत में मिले युवक के लहूलुहान शव से सनसनी फैल गई थी। मात्र 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी विवेक सिंह को मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल (नुकीला रॉड), एक देसी तमंचा, कारतूस का खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
हत्या का खुलासा और आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जमानियां कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने विवेक सिंह को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए देवड़ी गांव पहुंची थी। इस दौरान आरोपी ने अचानक छिपाकर रखे तमंचे से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की संयमित गोलीबारी में उसके बाएं पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
हत्या का कारण: पुराना विवाद
पूछताछ में आरोपी विवेक सिंह ने बताया कि उसका मृतक विनोद बिंद से पुराना निजी विवाद था। इसी रंजिश के चलते उसने योजनाबद्ध तरीके से उसे मारने की योजना बनाई और अपने मित्र के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
घटना की पृष्ठभूमि
गुरुवार सुबह डेवढ़ी नहर पुलिया के पास खेत में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। मृतक की पहचान विनोद बिंद (निवासी – परसडीहा, थाना कंदवा, जनपद चंदौली) के रूप में हुई, जो इन दिनों अपनी ससुराल हमीरपुर कटहरा, थाना जमानियां आया हुआ था। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, रात में मृतक को उसका चचेरा भाई और एक मित्र अपने साथ ले गए थे।
पुलिस की तत्परता की सराहना
इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और उनकी टीम ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए 24 घंटे के भीतर केस को सुलझा दिया, जिससे क्षेत्र में पुलिस की तत्परता और कार्यशैली की प्रशंसा हो रही है ।