
गाजीपुर ।
बकरीद के पर्व पर गाजीपुर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तकरीबन 550 ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की गई। सुबह के समय नमाज विशेष रूप से ड्रोन कैमरों की निगरानी में शांतिपूर्वक संपन्न हुई ।
शहर के विशेश्वरगंज स्थित ईदगाह पर सुबह 10 बजे बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की। इस दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा भारी पुलिस बल के साथ स्वयं मौके पर मौजूद रहे ।
एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि जिले के सभी नमाज स्थलों पर पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को शुभकामनाएं दीं और संयम व सहयोग के लिए धन्यवाद जताया ।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही जानवरों की कुर्बानी की अनुमति होगी। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ।
स्वच्छता को लेकर भी प्रशासन सतर्क दिखा। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि कुर्बानी के दौरान जानवरों के अपशिष्ट का उचित निस्तारण किया जाए, ताकि सफाई व्यवस्था बनी रहे और किसी भी तरह की असुविधा या अशांति न हो ।
प्रशासन रहा मुस्तैद :–
हर संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई थी और ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही थी, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति पर तत्काल कार्रवाई की जा सके ।