
गाजीपुर ।
गाजीपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लंका चुंगी, बड़ी बाग के पास स्थित ‘1 इंडिया फैमिली मार्ट’ को अब नए रूप में ‘1 इंडिया फैशन’ के नाम से पुनः लॉन्च किया गया है। रविवार को इस मेगा शोरूम का भव्य उद्घाटन समाजसेवी एवं भाजपा नेता हिमांशु सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि में शहर कोतवाल व प्रसिद्ध व्यापारी विनीत चौहान समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
शोरूम में क्या है खास ?
‘1 इंडिया फैशन’ मेगा शोरूम में मेंस, विमेंस और किड्स वियर से लेकर हाउसहोल्ड और किचन वेयर तक, आधुनिक और ट्रेंडी उत्पादों की विस्तृत रेंज बेहद किफायती दामों पर उपलब्ध कराई जा रही है। यहां ग्राहकों को लेटेस्ट फैशन के कपड़े और घरेलू उपयोग की उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुएं एक ही छत के नीचे मिल रही हैं ।
ग्राहकों के लिए विशेष योजनाएं :–
शोरूम के ब्रांच मैनेजर संतोष कुमार पांडे ने बताया कि रिलॉन्चिंग के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष योजनाएं लागू की गई हैं, जिनके अंतर्गत हर ग्राहक को उनकी खरीद के अनुसार फ्री गिफ्ट दिया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि यहां उपलब्ध प्रोडक्ट्स की कीमतें और क्वालिटी, दोनों ही बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक हैं ।
स्थानीय बाजार में नई ऊर्जा :–
इस शोरूम के दोबारा शुभारंभ के साथ ही गाजीपुर के खुदरा बाजार में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बढ़ते शहरीकरण और बदलते फैशन ट्रेंड के बीच, ‘1 इंडिया फैशन’ अब शहरवासियों के लिए एक भरोसेमंद और स्टाइलिश विकल्प बनकर उभर रहा है ।