
गाजीपुर ।
गाजीपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर अपराधी और 50 हजार के इनामी बदमाश शिवम चौहान को उसके भाई सत्यम चौहान के साथ गिरफ्तार कर लिया है । शिवम चौहान पर लूट, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप हैं।
एसपी सिटी, गाजीपुर ज्ञानेंद्र ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार शिवम चौहान की तलाश में जुटी हुई थीं। पुलिस को बीती रात बलिया में शिवम की सूचना मिली थी, पुलिस टीम वहां भी गई लेकिन वह वहां से भी फरार हो गया था। लेकिन पुलिस लगी रही और आखिरकार गाजीपुर पुलिस ने उसे उसके भाई सत्यम के साथ गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस पर गोली चलाकर मुठभेड़ में घायल हुआ था, और गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में पुलिस अभिरक्षा में इलाज करा रहा था, जहां से वह शौच के बहाने फरार हो गया था, जिसमें तीन पुलिस कर्मी भी निलंबित हो गए थे।
बता दें कि शिवम चौहान पर 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। वह मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव का रहने वाला है।
पुलिस अब शिवम चौहान और उसके भाई सत्यम चौहान से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। शिवम की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी राहत मिली है ।