
गाजीपुर ।
तेली (साहू) समाज के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आज गाजीपुर में आक्रोश फैल गया। साहू समाज के जिलाध्यक्ष श्री अरुण गुप्ता के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर देवरिया लोकसभा से भाजपा सांसद रमाशंकर राजभर के खिलाफ ज्ञापन सौंपा ।
प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि सांसद श्री राजभर ने 27 जुलाई को फेसबुक पर की गई एक टिप्पणी में लिखा— “हिंदू धर्म में तेली का मुंह देखना पाप है।” यह टिप्पणी शुभम गुप्ता की पोस्ट पर की गई थी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई ।
जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की जातिवादी और असंसदीय भाषा से समाज में घोर आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यह न केवल 14 करोड़ तेली समाज का अपमान है, बल्कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भी अपमान है, क्योंकि वे स्वयं साहू समाज से आते हैं ।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की बयानबाजी समाज में वर्ग संघर्ष को बढ़ावा देती है और आपराधिक प्रवृत्ति को जन्म देती है। श्री गुप्ता ने मांग की कि सांसद या तो दो दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से प्रेस वार्ता कर स्पष्टीकरण दें, या यह स्पष्ट करें कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था, और उसके खिलाफ वे स्वयं मुकदमा दर्ज करें ।
अगर समयसीमा के भीतर यह मांग पूरी नहीं होती, तो साहू समाज सांसद के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगा और कानूनी कार्यवाही भी करेगा ।
इस अवसर पर संजय गुप्ता, भानु गुप्ता, रामकिशुन गुप्ता, एडवोकेट राजेंद्र गुप्ता, एडवोकेट विनोद गुप्ता, ओजस्व साहू, महेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, संदीप गुप्ता समेत समाज के कई अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे ।