
गाजीपुर ।
थाना नन्दगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। नन्दगंज पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत बीएनएस की गंभीर धाराओं में नामित एक बाल अपचारी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस अभिरक्षा में लिया है। यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक श्री सन्तोष कुमार यादव अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग व वांछित अभियुक्तों की तलाश में थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 221/2025 के वांछित बाल अपचारी (उम्र लगभग 17 वर्ष) पहलवानपुर पुलिया के पास मौजूद है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को ग्राम पहलवानपुर, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर से नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में ले लिया।
इस मामले में वादिनी श्रीमती कमली देवी पत्नी शोभनाथ, निवासी ग्राम पठानपुर, थाना नन्दगंज, ने दिनांक 30 जुलाई 2025 को स्थानीय थाना में एक तहरीर दी थी, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया था। नामित बाल अपचारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65(2), 191(2), 115(2), 333, 351(3) सहित पॉक्सो एक्ट की धारा 5L/6 व 5M/6 के तहत मामला पंजीकृत है।
पुलिस ने बताया कि बाल अपचारी के विरुद्ध न्यायालय एवं किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार यादव, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर
- मय हमराह पुलिस बल
नन्दगंज पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में कानून व्यवस्था की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है ।