
गाजीपुर ।
जिला कांग्रेस कमेटी गाजीपुर के अध्यक्ष श्री सुनील राम द्वारा आज गाजीपुर जनपद के सभी ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की गई। इस सूची में कई अनुभवी और जुझारू नेताओं को शामिल किया गया है। विशेष रूप से सदर ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में श्री राजेश उपाध्याय के नाम की घोषणा के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
राजेश उपाध्याय कांग्रेस पार्टी में पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं, और जिला कांग्रेस किसान सेल में महामंत्री पद पर रहते हुए वर्षों तक पार्टी के लिए समर्पित रूप से कार्य कर चुके हैं। अब ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह नियुक्ति विशेष महत्व रखती है। राजेश उपाध्याय को अब ब्लॉक के बूथ स्तर तक संगठन विस्तार और सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है। पार्टी नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने मिठाई खिलाकर राजेश उपाध्याय को बधाई दी ।
इस अवसर पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील साहू, उपाध्यक्ष मनीष कुमार राय, महासचिव चंद्रकांत यादव, ओम प्रकाश पांडेय, सतीश गुप्ता, आनंद प्रकाश सिंह, देवेंद्र सिंह, अशोक बिंद, शादिक, गंगा सागर, राकेश राय, धनंजय राय, हरीश पांडे, आशुतोष सिंहा, राजेंद्र कुशवाहा, मुसाफिर, विश्वनाथ जायसवाल , राहुल आदि समेत तमाम अन्य लोग भी मौजूद रहे ।
इस घोषणा के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का अभियान अब और तेज़ हो गया है ।