
गाजीपुर ।
जनपद गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुरवा मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूटी से जा रहे युवक पर कुछ हमलावरों ने रॉड और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना को हुए 11 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न तो पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है और न ही वादी या घायल युवक का बयान दर्ज किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहनपुरवा निवासी रामाशंकर यादव के भाई अश्वनी कुमार 31 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे अपने किसी रिश्तेदार को लेने रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों—देवेंद्र यादव उर्फ दीवान, बबलू यादव (निवासी मुलानी चक), प्रवीण दुबे (निवासी बनगांव), मनोज पाल (निवासी मोहनपुरवा) और उनके 2-3 अज्ञात साथियों ने रास्ते में स्कूटी रोककर उन पर रॉड और डंडों से हमला बोल दिया ।
हमले में अश्वनी कुमार को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उन्हें मृत समझकर मौके से फरार हो गए। परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को पहले गोराबाजार मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से हालत गंभीर देख उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल अश्वनी का इलाज वाराणसी में जारी है और वह बार-बार बेहोश हो रहा है ।
प्रार्थी रामाशंकर यादव ने मोहल्लेवासियों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि घटना को 11 दिन बीतने के बावजूद न तो विवेचना अधिकारी ने वादी का बयान लिया है और न ही घायल का। पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित पीड़ित परिवार ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और संबंधित धाराओं में वृद्धि की मांग की है ।
घटना को लेकर मोहल्ले में दहशत का माहौल है, जबकि पीड़ित परिवार अब न्याय की आस में वरिष्ठ अधिकारियों की शरण में है ।