
गाजीपुर ।
जिला पंचायत सभागार में रविवार को आयोजित गाजीपुर प्रेस क्लब की वार्षिक आमसभा में सर्वसम्मति से पूर्व कार्यकारिणी को ही आगामी दो वर्षों के लिए पुनः दायित्व सौंपे जाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जहां संगठनात्मक एकता और विश्वास का परिचय मिला है , वहीं पत्रकारों के हित में “पत्रकार वेलफेयर कोष” की स्थापना कर एक नई पहल की गई।
✒️ कार्यकारिणी में फिर वही भरोसा, वही चेहरे
संस्था के संरक्षक द्वय द्वारा कार्यकारिणी के नवीनीकरण का प्रस्ताव रखा गया , जिसे सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया । पुनर्गठित कार्यकारिणी इस प्रकार है :
- संरक्षक :– आशीष कुमार सिंह, मनीष कुमार मिश्रा
- अध्यक्ष :– शिवकुमार कुशवाहा
- महासचिव :– कृपा कृष्ण (केके)
- कोषाध्यक्ष :– संजय सिंह कुशवाहा
- सचिव :– विनीत दुबे
- उपाध्यक्ष :– मनीष सिंह
- कार्यकारिणी सदस्य :– करुणेंद्र कुमार राय, मुकेश उपाध्याय, अनिल कुमार, श्रीराम राय, अमितेश सिंह, संजीव कुमार, अंजनी तिवारी
📊 दो वर्षों की रिपोर्ट पेश , पारदर्शिता पर जोर
इस अवसर पर महासचिव कृपा कृष्ण (केके) ने बीते दो वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस अवधि में लगभग ₹4 लाख विभिन्न आयोजनों पर खर्च किए गए है । सदस्यों के बीमा हेतु ₹1 लाख की राशि भी जमा की गई है , और संगठन के कोष में एक मजबूत रकम सुरक्षित रखी गई है।
💰 पत्रकार वेलफेयर कोष बना आकर्षण का केंद्र
इस सभा में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव के रूप में पत्रकार वेलफेयर कोष की स्थापना की गई , जिसका उद्देश्य आपात स्थितियों में पत्रकारों की सहायता करना है । इस कोष में सदस्यों ने खुले दिल से अपना सहयोग भी किया ।
- आशीष कुमार सिंह – ₹51,000
- करुणेंद्र राय – ₹2,000
- प्रदीप शर्मा – ₹2,000
- अशोक कुशवाहा – ₹2,000
- नरेंद्र कुशवाहा – ₹1,100
🗣️ कार्यशाला की मांग पर मिला आश्वासन
इस बैठक में पत्रकारों के लिए नियमित कार्यशालाओं की मांग फिर से उठी , जिस पर अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा ने आश्वस्त किया कि जल्द ही जिले में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
🙋♂️ विचारों का साझा मंच बना सभा
इस सभा में संरक्षक आशीष कुमार सिंह, मनीष मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजय कुशवाहा, सचिव विनीत दुबे, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश उपाध्याय, करुणेंद्र राय, अनिल कुमार , प्रदीप शर्मा सहित अनेक पत्रकारों ने अपने विचार रखे।
सभा में यशवंत सिंह, अशोक मौर्य , दयाशंकर राय , धर्मेंद्र मिश्रा, गिरीश पांडेय, वसीम रजा, फूलचंद सिंह, मुहम्मद ऐनुद्दीन, अभिषेक सिंह, लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, एकरार खान, अजय कुमार, विपिन यादव, हसीन अंसारी, नरेंद्रनाथ पांडेय, नंदलाल गिरी, राधेश्याम यादव, बबलू राय, शैलेंद्र चौधरी, सुनील गुप्ता, सुधाकर पांडेय, रजत कुमार, दीपक श्रीवास्तव, वीरेंद्र मौर्य, इरफान सहित कई गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन महासचिव कृपा कृष्ण (केके) ने कुशलता से किया ।
👉 गाजीपुर प्रेस क्लब का यह आयोजन न केवल संगठनात्मक मजबूती का प्रमाण है , बल्कि साथ ही यह भी दर्शाता है कि पत्रकार समाज अब अपने हितों के प्रति अधिक सजग और संगठित हो रहा है । पत्रकार वेलफेयर कोष जैसे कदम भविष्य में एक मजबूत सामाजिक सुरक्षा का आधार बन सकते हैं।