
गाजीपुर ।
गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलापुर मोड़ पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। हादसे का कारण ट्रैक्टर चालक को आई झपकी बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक जलांधर जमानियां की ओर से लीलापुर की दिशा में जा रहा था। रास्ते में अचानक चालक को झपकी आ गई, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी। गड्ढे में पानी भरा होने के कारण ट्रॉली पूरी तरह डूबने से बच गई, जिससे सभी सवार लोग बाल-बाल बच गए।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी ट्रैक्टर सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर जिस स्थिति में पलटा था, उसे देखकर किसी के बचने की उम्मीद नहीं थी। एक ग्रामीण ने कहा, “यह किसी चमत्कार से कम नहीं था। भगवान का ही आशिर्वाद था कि सभी लोग सुरक्षित बच निकले।”
इस बाबत स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के गहरे गड्ढों को भरवाया जाए या बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।