
गाजीपुर ।
थाना खानपुर क्षेत्र के ग्राम नायकडीह स्थित बाबा किनाराम वैष्णव स्थल मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है ।
मामला 6 सितंबर 2025 का है, जब मंदिर प्रबंधक रामकृष्ण सिंह ने थाने में तहरीर दी कि पंकज कुमार नामक युवक ने मंदिर का ताला तोड़कर पीतल की 16 घंटियाँ, काली मंदिर की मूर्ति की चांदी की दो आंखें, और दान पेटी से नकदी चोरी कर ली ।
इस आधार पर थाना खानपुर में मुकदमा अपराध संख्या 256/25 अंतर्गत धारा 331(4)/305(a) बीएनएस दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित की और मुखबिर की सूचना पर अगले ही दिन यानी 7 सितंबर को ग्राम नायकडीह से दो आरोपियों को धर दबोचा ।
👥 गिरफ्तार आरोपी:
- पंकज कुमार (22 वर्ष) – पूर्व में भी मंदिर चोरी के आरोप में जा चुका है जेल
- गुल्लू राम (56 वर्ष) – सह अभियुक्त
पुलिस ने दोनों के कब्जे से चोरी गई 16 घंटियाँ और ₹252 नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। प्राथमिक जांच के आधार पर अब मामले में धारा 317(2) बीएनएस की भी बढ़ोत्तरी की गई है।
थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या ये किसी अंतरजनपदीय गिरोह से जुड़े हैं ।
इस बाबत पुलिस का यह भी कहना है कि मंदिर, मठ और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस है । उन्होंने आमजन से अपील की है की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें ।