
गाजीपुर ।
महिला कल्याण विभाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार “संकल्प – हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन” योजना के अंतर्गत 2 से 12 सितम्बर 2025 तक चल रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज लूर्देस कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, तुलसी सागर में महिला एवं किशोरी स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को एनीमिया (रक्ताल्पता) के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर जिला मिशन कोऑर्डिनेटर नेहा राय ने एनीमिया को “साइलेंट किलर” बताते हुए जानकारी दी कि यह रोग मुख्यतः शरीर में आयरन (लौह तत्व) की कमी से होता है, और यह विशेष रूप से बच्चों, किशोरियों तथा गर्भवती महिलाओं में पाया जाता है।
उन्होंने बचाव के उपायों पर जोर देते हुए बताया कि संतुलित आहार में हरी पत्तेदार सब्जियाँ, अंकुरित अनाज, गुड़, दालें एवं आयरन युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए। साथ ही, आयरन-फोलिक एसिड की गोलियाँ नियमित रूप से लेने और समय-समय पर हीमोग्लोबिन की जांच कराने की सलाह दी।
कार्यक्रम में बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण से संबंधित सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर – 1090 (महिला शक्ति हेल्पलाइन), 1098 (बाल सहायता), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 102 (स्वास्थ्य सेवा), और 108 (एम्बुलेंस सेवा) के बारे में जानकारी दी गई।
जेंडर स्पेशलिस्ट लक्ष्मी मौर्य ने उपस्थित छात्राओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे:
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष
बाल कल्याण समिति
दत्तकग्रहण इकाई योजना
निराश्रित महिला पेंशन योजना
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य)
के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्या, समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।