
गाजीपुर ।
आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव आज जनपद गाजीपुर के धामुपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद अब्दुल हमीद का यह गांव उनका पैतृक स्थल है, जहां हर वर्ष उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाती है।
गाजीपुर नगर की सीमा में प्रवेश करते ही सांसद धर्मेंद्र यादव सर्वप्रथम पूर्व सपा एमएलसी बच्चा यादव के लंका चुंगी स्थित पैतृक आवास पहुंचे और वहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इसके उपरांत सांसद यादव रसूलपुर बेलवा क्षेत्र के नसीरपुर गांव अभिषेक कुशवाहा (पंकज ) के आवास पर पहुंचे , जहां उन्होंने मौर्य समाज के सैकड़ों लोगों से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में सपा को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने वहां उपस्थित जनसमूह को “पीडीए” (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का नारा देते हुए एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया।
सभा को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा:
“अब बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। चर्चा में बने रहने के लिए वह बेबुनियादी बातें कर रही है। समाजवादी पार्टी विपक्ष में रहते हुए भी जितना संभव हो सकता है, उससे ज्यादा जनता की मदद कर रही है। अखिलेश यादव जैसे नेता के सामने उत्तर प्रदेश की राजनीति में कोई और चेहरा टिक नहीं सकता।”
उन्होंने कहा कि कुछ लोग अखिलेश यादव पर हल्की टिप्पणियाँ कर केवल चर्चा में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह जनता भलीभांति समझ रही है।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि—
“चूंकि यह बात एक महिला द्वारा की गई है, इसलिए समाजवादी महिला संगठन की महिलाएं उसका जवाब देंगी। हम इस विषय में और कुछ नहीं कहेंगे।”
इसके उपरांत वह धामुपुर अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद के पैतृक गांव में पहुँच श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोपाल यादव , राजेश कुशवाहा राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी राजेश कुशवाहा , सदर विधायक जेकिशन यादव , मोहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी , जंगीपुर विधायक बीरेंद्र यादव , अभिषेक यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी, अंशु यादव, संतोष पॉल, धनंजय कुमार, राजन विश्वकर्मा, विनोद कुशवाहा, कुणाल मौर्य , शुभम यादव, मुन्नू पाल कन्हैया पाल, प्यारे लाल भारती, प्रेम राजभर, सुरेश बिंदखुशहाल बिंद, इंद्रजीत कुशवाहा, रविशंकर कुशवाहा समेत तमाम सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।