
कासिमाबाद , गाज़ीपुर ।
कासिमाबाद क्षेत्र के बहादुरगंज नगर पंचायत में संचालित एक अवैध क्लीनिक में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर पुलिस ने क्लीनिक संचालिका के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान साधना देवी के रूप में हुई है, जिनका प्रसव बहादुरगंज स्थित राधिका क्लीनिक में कराया गया था। प्रसव के तुरंत बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई। मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जांच में पाया गया कि क्लीनिक की संचालिका राधिका देवी, जो मऊ जनपद के मुंगेश्वर डुमराव गांव की निवासी हैं, के पास न तो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान की चिकित्सकीय डिग्री है और न ही उनके क्लीनिक का कोई वैध पंजीकरण उपलब्ध है।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद के प्रभारी डॉक्टर एन.के. सिंह ने कोतवाली में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने राधिका देवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4), 106(1), 34(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज या प्रमाण पत्र संचालिका के पास नहीं मिला है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और क्लीनिक से जुड़ी अन्य गतिविधियों की भी छानबीन की जा रही है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में संचालित अन्य अवैध क्लीनिकों की सूची तैयार कर जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित अवैध चिकित्सा संस्थानों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आमजन की जान से हो रहे इस तरह के खिलवाड़ पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।