
गाजीपुर ।
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की गाजीपुर शाखा के विकास अधिकारी अभिषेक बरनवाल के नेतृत्व में टीम प्रज्ञान का पांचवां वार्षिक उत्सव एवं पारिवारिक मिलन समारोह रविवार को नगर के कान्हा हवेली में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और एलआईसी निगम गीत के श्रवण से की गई। इसके उपरांत टीम प्रज्ञान के अभिकर्ताओं और उनके परिजनों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को जीवंत कर दिया।
इस अवसर पर राम अशोक यादव ने जीवन बीमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है, बल्कि देश की आर्थिक संरचना को भी सशक्त बनाता है।
एलआईसी द्वारा 1 सितंबर 2025 को मनाए जाने वाले 69वें स्थापना दिवस के मद्देनज़र इस वर्ष का संकल्प “बीमित भारत, सुरक्षित भारत” रखा गया है। इसी क्रम में टीम प्रज्ञान के अभिकर्ताओं को मानसिक रूप से प्रशिक्षित किया गया, ताकि वे ग्राहकों को बेहतर सेवा, जागरूकता और वित्तीय योजना के प्रति मार्गदर्शन प्रदान कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान वित्त वर्ष 2024-25 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभिकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया, जिनमें प्रमुख नाम रंजना अजय गुप्ता, हारून मोहम्मद, अश्विनी श्रीवास्तव, अमरजीत यादव, सुरेंद्र भारद्वाज, तसनीफ अहमद है ।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता अग्रवाल, (पत्नी श्री विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष – नगर पालिका गाजीपुर) रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में जीवन बीमा को आमजन के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए एलआईसी को भारत की एक महानतम वित्तीय संस्था कहा, जो दशकों से देश के आर्थिक विकास में सतत योगदान दे रही है।
इस अवसर पर विकास अधिकारी अभिषेक बरनवाल ने बताया कि एलआईसी न केवल देश का सबसे बड़ा वित्तीय संस्थान है, बल्कि यह सबसे बड़ा निवेशक भी है। उन्होंने टीम प्रज्ञान की उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए अभिकर्ताओं के योगदान की सराहना की।
इस कार्यक्रम में गाजीपुर, यूसुफपुर और मऊ शाखाओं से अभिकर्ता अपने-अपने परिवारों के साथ सम्मिलित हुए।
मुक्ता बरनवाल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अभिकर्ताओं में आशीष, अभिषेक, राजेश शर्मा, पवन, ओंकार नाथ सिंह, अभिलेश कुमार चौरसिया, गिरधर राम, दयाशंकर चौहान, प्रमोद सिंह, संतोष गुप्ता, संतोष यादव, अशोक कुमार आदि शामिल रहे।
इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और सामूहिक भोज के साथ सम्पन्न हुआ ।