
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"square_fit":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}
सर्वेश्वरी समूह के आयोजन में उमड़ा श्रद्धा और सेवा का जनसैलाब, देशभर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की सहभागिता
सर्वेश्वरी समूह के तत्वावधान में बलिया के कारो गांव में आयोजन, पीठाधीश्वर बाबा सम्भव राम की रही उपस्थिति
वाराणसी / बलिया ।
अघोर परंपरा के महान संत बाबा शिवाराम की समाधि पर रविवार को अघोर परिसर ट्रस्ट अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव वाराणसी के तत्वावधान में एक भव्य भंडारा, प्रसाद वितरण और विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बलिया जिले के कारो गांव स्थित इस पावन स्थल पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया और उपचार की सुविधा का लाभ उठाया।
इस अवसर पर सर्वेश्वरी समूह के पीठाधीश्वर बाबा सम्भव राम स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया और अघोर परंपरा की सेवा भावना को आगे बढ़ाने की बात कही।
🕉️ समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण और सेवा कार्य
सर्वेश्वरी समूह विगत दो दशकों से पूर्वांचल में स्थित अघोर परंपरा से जुड़े समाधि स्थलों के संरक्षण, विकास और सेवा कार्यों में लगा हुआ है। गाजीपुर के बौड़हिया सिद्धपीठ का सौंदर्यीकरण हो या अब कारो गांव में बाबा शिवाराम की समाधि — यह सभी प्रयास अघोर दर्शन के जनकल्याणकारी स्वरूप को दर्शाते हैं।
समाधि स्थल पर हुए नव निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य के बाद यह क्षेत्र भी आध्यात्मिक जागरूकता और जनसेवा का केंद्र बनता जा रहा है।
🏥 विशाल चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रही मौजूद
स्वास्थ्य शिविर में देश के कई प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों से जुड़े विभिन्न रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने हिस्सा लिया और मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाएं प्रदान कीं।
उपस्थित प्रमुख चिकित्सक:
- हृदय रोग: डॉ. रंजन नारायण
- दंत रोग: डॉ. अचीन्द्र, डॉ. वैभव, डॉ. करण चौहान
- जनरल मेडिसिन: डॉ. विवेक, डॉ. के. सिंह
- नेत्र रोग: डॉ. बी.एन. राय, डॉ. संजय तिवारी
- महिला रोग: डॉ. कमला मिश्रा, डॉ. पदमा, डॉ. उषा रानी
- बाल रोग: डॉ. हरिशंकर सिंह, डॉ. निपेन्द्र
- एक्यूपंचर विशेषज्ञ: डॉ. रतन, डॉ. नीतिन
- होम्योपैथी: डॉ. के.के. सिंह, डॉ. विश्वआत्मन सिंह
डॉक्टरों ने न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जांच की बल्कि गंभीर रोगों की पहचान कर उन्हें उचित परामर्श भी दिया।
🙏 भंडारे में उमड़ा जनसैलाब, सामाजिक प्रतिनिधियों की भी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में भव्य भंडारा और प्रसाद वितरण भी किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने सहभागिता की। इस आयोजन में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक प्रतिनिधि और प्रतिष्ठित नागरिक भी शामिल हुए।
उपस्थित प्रमुख लोग:
अश्वनी सिंह, सुरेश सिंह, पारस यादव, दुरबान सिंह, बाम्बे पांडेय, अनिल श्रीवास्तव, मनीष सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह, सनबीम गाजीपुर के एमडी केपी सिंह, भारत ट्रांसपोर्ट के संजय सिंह आदि।
📌 निष्कर्ष :–
आपको बता दे कि बाबा शिवाराम की समाधि पर हुआ यह आयोजन आध्यात्म , सेवा और स्वास्थ्य का संगम बनकर सामने आया है । अघोर परंपरा की यह पहल यह दर्शाती है कि धार्मिक स्थलों को जनकल्याण से जोड़ना ही सच्ची सेवा है । क्षेत्रीय जनता ने इसे एक ऐतिहासिक दिन बताया और भविष्य में ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने की अपील की।