
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}
हंसराजपुर (गाजीपुर ) ।
न्यू मां कवलपति हॉस्पिटल, हंसराजपुर द्वारा रविवार को एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों, महिलाओं व गर्भवती महिलाओं सहित विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया और निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण का लाभ उठाया।
ग्राम प्रधान ने किया उद्घाटन :–
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान श्री संजय यादव द्वारा फीता काटकर की गई। इस अवसर पर उन्हें संस्था की ओर से अंगवस्त्र भेंट किया गया, जिससे आयोजन में सम्मान और गरिमा का वातावरण बना।
157 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ :–
शिविर में 157 से अधिक लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया। डॉ. बीती सिंह, जो न्यू मां कवलपति हॉस्पिटल की संचालिका एवं निदेशक हैं, ने ग्रामीणों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के मूल मंत्र बताए ।
स्वास्थ्य जागरूकता के लिए डॉक्टरों की टीम मौजूद
इस कार्यक्रम में डॉ. सऊद, डॉ. अभिनव कुमार, बिख्यात, तेजम्य, नीरज, अमरेश, शालू, दीपक, अंकित, गोलू, ओम शरण द्विवेदी, जगदम्बा मायापति और भगवती शरण सिंह जैसे अनेक विशेषज्ञ डॉक्टर एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर डॉ. स्वतंत्र सिंह ने उपस्थित मरीजों और ग्रामवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की ।
पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम , (वृक्षारोपण कार्यक्रम) :–
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इसमें आम और अमरूद के पौधे लगाए गए। ये पौधे न केवल पर्यावरण की रक्षा करेंगे बल्कि आने वाले समय में फलदायी भी सिद्ध होंगे ।
समाज सेवा के लिए समर्पित प्रयास :–
न्यू मां कवलपति हॉस्पिटल द्वारा आयोजित यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक सराहनीय कदम है , बल्कि यह आयोजन पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व का भी प्रतीक है ।
यह कार्यक्रम यह सिद्ध करता है कि एक संस्थान जब स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों क्षेत्रों में कार्य करता है, तो समाज के सर्वांगीण विकास में उसका महत्वपूर्ण योगदान होता है ।