
गाजीपुर ।
जनपद गाजीपुर की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कोतवाली और एएनटीएफ (एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ की संयुक्त टीम ने हेरोइन (मारफीन) की तस्करी में लिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से 540 ग्राम हेरोइन (मारफीन) बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹54 लाख रुपये बताई जा रही है।
महुआबाग से हुई गिरफ्तारी :–
संयुक्त पुलिस टीम ने यह कार्रवाई सोमवार को शहर के व्यस्त क्षेत्र महुआबाग में की। आरोपी की पहचान अरशद पुत्र कमरुद्दीन (उम्र 53 वर्ष), निवासी नईसड़क, काजीपुरा कला, थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में महुआबाग, गाजीपुर में रह रहा था।
मादक पदार्थ के साथ मोबाइल फोन भी बरामद :–
पुलिस ने आरोपी के पास से एक सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जो तस्करी में प्रयुक्त हो सकता है। पुलिस ने इस बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में मु.अ.सं. 566/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले से भी रहा है आपराधिक इतिहास :–
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अरशद पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। वर्ष 2018 में उस पर धारा 323, 452 के तहत थाना दशाश्वमेध, वाराणसी में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय :–
इस सफलता में निरीक्षक श्री दर्शन यादव (एएनटीएफ लखनऊ) व उप निरीक्षक श्री रोहित कुमार द्विवेदी (थाना कोतवाली, गाजीपुर) सहित दोनों टीमों की अहम भूमिका रही।
जिला प्रशासन सतर्क :–
गाजीपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ।