
गाजीपुर ।
थाना नगसरहाल्ट क्षेत्र अंतर्गत एक युवती के साथ प्रेम का नाटक कर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। मामला मु0अ0सं0 039/2025 धारा 69, 351(3) भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) के तहत दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवापुरा बोगना थाना मरदह निवासी सौरभ कुमार पुत्र मातादीन पाल (उम्र 22 वर्ष) ने पीड़िता को प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने विवाह की बात की, तो आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया और धमकाने लगा।
पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त नगसर क्रॉसिंग के पास मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए विवेचक व0उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को सुबह करीब 11:40 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
- थानाध्यक्ष: श्री अभिराज सरोज
- व0उ0नि0: श्री शिवाकान्त मिश्रा
- कांस्टेबल: प्रमोद यादव
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां के निर्देश पर यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है ।