
बहादुरगंज (गाजीपुर) ।
हिन्दू युवा वाहिनी बहादुरगंज इकाई के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के पावन अवसर पर नगर भ्रमण कर समस्त शिवालयों में धूमधाम से जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पावन यात्रा की शुरुआत पुरानीगंज संघट कुटी से हुई, जो खरवा कुटी, पुरानीगंज पुलिस चौकी होते हुए मां चंडी धाम, बांका महावीर घाट, शिवालय घाट, हनुमान मंदिर होते हुए पुनः पुलिस चौकी पर समापन तक पहुँची।
यात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्तों ने ढोल-नगाड़ों, बाजों और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ पूरे नगर को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया। इस धार्मिक आयोजन में नगर की माताओं एवं बहनों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और भगवान शिव का जलाभिषेक कर अपनी श्रद्धा अर्पित की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष वर्मा, गोलू वर्मा, विक्रांत खरवार, राकेश जयसवाल, दीपक चौहान समेत कई अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया।