
गाजीपुर ।
भारतीय डाक विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय मंत्री बाल्मीकि शर्मा को सम्मानित करते हुए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन रविवार की देर शाम नगर स्थित एक मैरेज हॉल में किया गया। कार्यक्रम में विभागीय कर्मचारी, संघ के पदाधिकारी और विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया।
भावुक क्षणों के बीच विदाई
सेवानिवृत्त हो रहे बाल्मीकि शर्मा को उनके सहयोगियों और अधीनस्थ कर्मचारियों ने माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह व शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और संगठन के प्रति उनके समर्पण को सराहा।
संगठन से जुड़ाव बना रहेगा – महेंद्र प्रताप सिंह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “बाल्मीकि शर्मा भले ही सेवा से निवृत्त हो रहे हैं, लेकिन संगठन से उनका रिश्ता हमेशा बना रहेगा। उनके अनुभव और मार्गदर्शन की आवश्यकता संगठन को समय-समय पर रहेगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय मजदूर संघ हमेशा कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।
कर्मठ नेतृत्व की मिसाल – बी.पी.ई.ए. अध्यक्ष राम रतन पांडेय
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बी.पी.ई.ए. ग्रुप ‘सी’ उत्तर प्रदेश परिमंडल के प्रांतीय अध्यक्ष राम रतन पांडेय ने बाल्मीकि शर्मा को एक कर्मठ, निडर और संगठननिष्ठ नेता बताया। उन्होंने कहा कि बाल्मीकि शर्मा ने न केवल विभाग में कार्य कुशलता दिखाई बल्कि संगठन को जनपद से लेकर पूरे पूर्वांचल में मजबूती प्रदान की।
प्रमुख उपस्थितगण :–
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में शामिल रहे:
- अनंत कुमार पाल (सेक्रेटरी जनरल, बी.पी.ई./बी.पी.ई.एफ.)
- संतोष कुमार सिंह (संरक्षक, बी.पी.ई.एफ./बी.पी.ई.ए.)
- संदीप तिवारी (राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य)
- राजीव कुमार सिंह, चंद्रभान सिंह यादव, मृत्युंजय कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह, जगदीश चंद्र साडेजा
साथ ही अन्य पदाधिकारीगण — अभिजीत कुमार, सुभाष तिवारी, रूपचंद कुशवाहा, अवधेश यादव, उमेश यादव, जितेंद्र तिवारी, भरत यादव, सर्वेश, अनिल यादव आदि मौजूद रहे ।
समापन व आभार
अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे राकेश पांडेय ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।