
गाजीपुर ।
गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई संपत्ति को छुड़ाने के प्रयास में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी 3 अगस्त की रात को की गई, जिसके बाद उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए गाजीपुर लाया गया।
पुलिस के अनुसार, उमर अंसारी पर आरोप है कि उसने अपने पिता की कुर्क की गई संपत्ति को मुक्त कराने के लिए गाजीपुर की अदालत में एक फर्जी अर्जी दाखिल की। इस याचिका में उसने जानबूझकर अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर किए, जो पहले से ही फरार चल रही हैं और जिन पर ₹50,000 का इनाम घोषित है। आफ्शा अंसारी के खिलाफ कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया हुआ है।
यह मामला सामने आने के बाद उमर अंसारी के खिलाफ मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और षड्यंत्र समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला गंभीर प्रकृति का है क्योंकि यह न केवल न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास है, बल्कि एक फरार आरोपी के नाम पर फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर संपत्ति को छुड़ाने की सोची-समझी साजिश है।
गौरतलब है कि उमर के पिता मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित अपराधियों में से एक रहे हैं और उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनकी अधिकांश संपत्तियां गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की जा चुकी हैं।
पुलिस अब उमर अंसारी से पूछताछ कर रही है और इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।