
गाजीपुर ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय जी के निर्देशानुसार आज गाजीपुर जनपद के समस्त कांग्रेसजनों ने सरजू पांडे पार्क में एकत्र होकर गाजीपुर में आई बाढ़ की भयावह स्थिति और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत महामहिम राज्यपाल महोदय को जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुनील राम ने कहा,
“प्रशासन की लापरवाही के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बाढ़ पीड़ितों के पास न तो भोजन है, न ही रहने की व्यवस्था। सरकार की यह संवेदनहीनता बेहद निंदनीय है। अभी तक कोई ठोस राहत कार्य नहीं किया गया है, जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है। कांग्रेस हर पीड़ित के साथ खड़ी है।”
शहर अध्यक्ष श्री संदीप विश्वकर्मा ने कहा,
“यह सरकार केवल घोषणाएं करती है, जबकि ज़मीनी हकीकत बिल्कुल शून्य है। बाढ़ पीड़ितों की मदद करना सरकार की जिम्मेदारी है, जिससे वह मुँह मोड़ रही है। हम महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग करते हैं कि जिलाधिकारी को तुरंत राहत कार्य तेज करने हेतु निर्देशित किया जाए और लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही हो। अगर अनदेखी जारी रही तो कांग्रेस सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी।”
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे । जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह, वरिष्ठ नेता अरविंद मिश्रा, हामिद अली, राजेश गुप्ता, राम नगीना पांडे, सतीश उपाध्याय, रईस अहमद, राशिद भाई, अखिलेश यादव, ओम प्रकाश यादव, सदानंद गुप्ता, ओमप्रकाश पांडे, अब्दुल्ला, सबीबुल हसन, इस्लाम, आशुतोष गुप्ता, आलोक यादव, सौरभ राय, महबूब निशा, ऊषा चतुर्वेदी, ओमप्रकाश पासवान, अवधेश भारती, डॉ. आदिल अख्तर, शंभू कुशवाहा, श्याम नारायण कुशवाहा, शक्ति आनंद, अरुण कुमार, लखन श्रीवास्तव, मिथिलेश, राजेश सिन्हा, दिव्यांशु पांडे, सूरज खरवार, आशीष, चंद्रभान, रमेश चंद्र गुप्ता, शौकत अली, अजय माइकल, अमितांशु पांडे, अब्बू, आसिफ समेत कई अन्य तमाम लोग भी मौजूद रहे ।