
गाज़ीपुर ।
स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी है कि महाविद्यालय के कुछ विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु जिला प्रशासन को एक मांग-पत्र सौंपा गया था। छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए स्क्रूटिनी और त्रुटियों के निस्तारण की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
डॉ. पाण्डेय ने बताया कि कई छात्र ऐसे हैं जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया था, किंतु ओएमआर शीट पर अनुक्रमांक गलत अंकित करने के कारण उन्हें अनुपस्थित दर्शाया गया है। ऐसे मामलों में छात्रों को अब विश्वविद्यालय द्वारा समाधान का अवसर प्रदान किया गया है।
इसके लिए छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा:
- अंक पत्र की छायाप्रति,
- पी-6 व पी-7 की प्रमाणित प्रति,
- अन्य आवश्यक दस्तावेज,
- 100 रुपये का शुल्क,
उक्त दस्तावेजों के साथ स्क्रूटिनी अथवा अनुक्रमांक संबंधी सुधार फॉर्म महाविद्यालय के नवीन शुल्क काउंटर पर जमा किया जा सकता है। छात्रों से अनुरोध है कि वे एक सप्ताह के भीतर अपने आवेदन जमा करें।
डॉ. पाण्डेय ने आगे बताया कि महाविद्यालय इन सभी आवेदनों को एकत्र कर विशेष वाहक के माध्यम से विश्वविद्यालय को भेजेगा, ताकि समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान किया जा सके। आवेदन प्रारूप विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित किया गया है और महाविद्यालय में उपलब्ध है।
प्राचार्य ने छात्रों से अपील की है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन अवश्य जमा करें, ताकि उनके हितों की रक्षा की जा सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के संयुक्त प्रयास से सभी समस्याओं का शीघ्र और न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित किया जाएगा ।