
गाजीपुर , 5 अगस्त 2025।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के गाजीपुर ईस्ट एवं वेस्ट क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा संयुक्त रूप से आज एक वित्तीय समावेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय एक मैरिज हॉल में संपन्न हुआ, जिसमें गाजीपुर जिले के कोने-कोने से आए सैकड़ों किसानों ने भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनियन बैंक वाराणसी अंचल के उपमहाप्रबंधक श्री कुंदन लाल थे। उनके साथ गाजीपुर क्षेत्र प्रमुख श्री संजय कुमार सिन्हा, श्री मुकेश रमन, लीड बैंक मैनेजर (एलडीएम) श्री राजदेव कुमार और डिप्टी रीजनल हेड श्री पीयूष कुमार परमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन यूनियन बैंक एफएलसी के श्री बालेश्वर कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि श्री कुंदन लाल ने अपने संबोधन में उपस्थित किसानों और बैंक अधिकारियों से भारत सरकार द्वारा संचालित वित्तीय समावेशन योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा योजना, सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं आदि के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने की अपील की। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक वित्तीय सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है।
इस समावेशन कैंप में किसानों को न सिर्फ योजनाओं की जानकारी दी गई, बल्कि इन योजनाओं पर आवेदन प्रक्रिया, खाता खोलना, बीमा योजनाओं में नामांकन, और ऋण सुविधाओं की जानकारी भी दी गई ।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण और वंचित वर्ग को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना तथा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना था। यूनियन बैंक द्वारा ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाने की जानकारी दी गई है।