
गाजीपुर ।
गाज़ीपुर के विकास भवन में आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक संपन्न हुई, जिसमें कर्मचारियों की वर्षों से लंबित 12 सूत्रीय मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई । इस बैठक की अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने की ।
उन्होंने जानकारी दी कि इन मुद्दों को लेकर 23 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन की एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी , जिसमें देशभर के कर्मचारी प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे ।
मुख्य मांगें:
बैठक में परिषद ने जो प्रमुख मांगें उठाई, उनमें शामिल हैं:
- पुरानी पेंशन योजना की बहाली।
- सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से उत्पन्न वेतन विसंगतियों का निराकरण।
- सभी विभागों में समय से वेतन, भत्ते और पेंशन का भुगतान।
- कोविड काल में फ्रीज डीए (1 जनवरी 2020 से 31 जुलाई 2021) का एरियर अनुमोदन।
- बंद किए गए भत्तों जैसे परिवार नियोजन भत्ता, CCA आदि की पुनः बहाली।
- संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा व स्थायीकरण की ठोस नीति।
- सार्वजनिक निगमों को सातवां वेतन व महंगाई भत्ता राज्यकर्मियों के समान देने की मांग।
- रोडवेज कर्मियों के बकाया डीए की अदायगी और मृतक आश्रितों की नियुक्ति।
- कैशलेस चिकित्सा सुविधा का दायरा बढ़ाकर स्थानीय निकायों व प्राधिकरणों के कर्मचारियों को भी लाभ देना।
- स्वास्थ्य संवर्गों जैसे फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन आदि के ग्रेड पे में सुधार और पदनाम परिवर्तन।
- प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों का विनियमितकरण और चिकित्सा सुविधा।
- चतुर्थ श्रेणी की सीधी भर्ती एवं सेवा नियमावली का प्रकाशन।
स्थानीय विवाद भी रहा चर्चा का विषय :–
बैठक में जनपद गाज़ीपुर के प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अमर्यादित भाषा के प्रयोग का मुद्दा भी उठा। इस पर परिषद ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि किसी भी कर्मचारी का अपमान सहन नहीं किया जाएगा । जल्द ही परिषद का प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में जिलाधिकारी से भेंट कर शिकायत दर्ज कराएगा।
ऑपरेशन सिंदूर के रक्तदाताओं को सम्मान :–
बैठक के समापन पर “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत दिनांक 9 जून 2025 को रक्तदान करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया ।
उपस्थित गणमान्य पदाधिकारी :–
इस बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, कार्यकारी मंत्री अलोकर राय, अभय सिंह, राकेश पांडे, शमशेर बहादुर सिंह, विनोद कुमार यादव, श्रवण कुमार यादव, चंदन राम, गिरजा शंकर कुशवाहा, संजय कुंवर, रवि पांडे, अमित कुमार, प्रेम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अजीत विजेता, बाबुआ यादव, सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस बैठक की अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने की एवं इसका संचालन् ओंकार नाथ पांडेय ने किया ।