
गाजीपुर/जमानियां ।
ग्राम सभा ढ़ढ़नी भानमल राय में रविवार को विकास की गूंज सुनाई दी, जब भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने ई-लाइब्रेरी और अन्नपूर्णा भवन का भव्य उद्घाटन किया। जहां एक ओर गांव के बच्चे ज्ञान की नई रोशनी से नहाए नज़र आए, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में भी इस पहल की सराहना होती दिखी ।
📚 ई-लाइब्रेरी की गूंज गांव-गांव —
गांव के बच्चों के लिए यह ई-लाइब्रेरी किसी सपने से कम नहीं। डिजिटल युग में गांव को सीधा ज्ञान से जोड़ने वाली यह पहल आने वाले समय में बदलाव की कहानी लिख सकती है। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने साफ कहा — “हमारे पास विधायक-सांसद नहीं, लेकिन विकास की भूख है और उसे मिटाना हमारी प्राथमिकता है।”
🍛 अन्नपूर्णा भवन :– अब हर आयोजन होगा शानदार
गांव में सामुदायिक आयोजनों के लिए अब शानदार स्थान मिल गया है — अन्नपूर्णा भवन। गांव के लोग इसे ‘नई ऊर्जा का केंद्र’ मान रहे हैं।
🗣️ जिलाध्यक्ष का तीखा बयान: ‘हमारा जनप्रतिनिधि भले न हो, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे!’
भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंच से जो कहा, वो विपक्षियों के लिए सीधा संदेश था। उन्होंने कहा कि बिना विधायक और सांसद के भी गाजीपुर में विकास संभव है। साथ ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यकाल को भी ‘स्वर्णिम युग’ करार दिया।
🌾 ग्राम प्रधान को मिला जनता का साथ —
ग्राम प्रधान लल्लन पासवान और उनके प्रतिनिधि राजू राय को लोगों ने विकास पुरुष कहकर पुकारा। वरिष्ठ पत्रकार रामप्रवेश राय ने भी मीडिया सर्वे का हवाला देते हुए बताया कि ग्राम सभा ढढ़नी भानमल राय पूरे जनपद में विकास के मामले में अव्वल है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा के कद्दावर नेता राम व्यास राय, काशीनाथ तिवारी, वीडियो बृजेश अस्थाना, पंचायत सचिव राम नयन यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन गौड़ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू राय ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह शुरुआत है, मंज़िल अभी बाकी है ।