गाजीपुर ।
जहां पशुपालन विभाग की ओर से मोबाइल वेटरिनरी यूनिट का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर गाजीपुर के एमएलसी विशाल सिंह चंचल और डीएम आर्यका अखौरी ने 2 मोबाइल वेटरिनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
जिले में पशुओं की आबादी के हिसाब से 9 मोबाइल वेटरिनरी यूनिट मिली है । जिसमे से दो को क्षेत्र में रवाना किया गया । ये मोबाइल वेटरिनरी यूनिट जरूरत पड़ने पर मौके पर पहुंच कर पशुओं का इलाज करेगी । मोबाइल यूनिट में एक वेटरिनरी डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ होंगे।इस व्यवस्था के तहत विभाग ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है । जिस पर कॉल कर पशुपालक पशुओं की चिकित्सा के लिए मदद मांग सकते है । मोबाइल वेटरिनरी यूनिट से जिले के किसानों , पशुपालकों को जल्द ही बड़ा लाभ देखने को मिलेगा ।