गाज़ीपुर ।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मदिन रामनवमी को पूरा हिंदू समाज मनाता है । वही इस बार रामनवमी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार भी गंभीर नजर आ रही है।
इसके साथ ही साथ सामाजिक संगठन भी भगवान राम के जन्मोत्सव को अपने अपने तरीके से मनाते हुए नजर आ रहे हैं । इसी को लेकर ग्राम स्वराज मंच के द्वारा संचालित एकल विद्यालय में शिक्षा देने वाली अध्यापिकाओं के द्वारा जनपद में एक भगवा यात्रा निकाली गई ।
भगवा यात्रा में एकल शिक्षा से संबंधित सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई , यह यात्रा शहर का भ्रमण करते हुए लंका मैदान में पहुँचा , जहां पर भगवान राम के जीवन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया था ।
कार्यक्रम के आयोजक अरुण कुमार बघेल ने बताया कि सभी महिलाएं एकल शिक्षा से जुड़ी हुई हैं और प्रत्येक साल इसी तरह की भगवा यात्रा निकाली जाती है ।
आज रविवार का दिन होने के कारण सभी महिलाओं की छुट्टी थी इसलिए आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और आज का दिन भगवान राम के नाम रहेगा । उनके जीवन चरित्र और उनके बारे में लोग जानेंगे और इसके बाद यहां से अपने – अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों में जागरूकता फैलाने का भी काम करेंगे ।