गाज़ीपुर ।
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नवरात्र के इस पवित्र महीने में दुर्गा सप्तशती का पाठ और रामायण दुर्गा मंदिरों व अन्य मंदिरों पर कराने के निर्देश दिए थे , वही उनसे एक कदम आगे बढ़ते हुए गाजीपुर में जिला प्रोबशन विभाग के द्वारा कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें कुल 54 कन्याओं को भोज कराया गया ।
इस कार्यक्रम में सबसे पहले जिला अधिकारी ने कन्याओं का पैर धो कर उन्हें उनके स्थान पर बैठाया और फिर उनको टीका भी लगाया । इसके पश्चात सभी 54 कन्याओं को स्कूली बैग जिसमें चॉकलेट भरा हुआ था साथ ही फलों से भरी टोकरी भी उन्हें प्रदान किया और इन सब के पश्चात कन्याओं को बगैर लहसुन और प्याज के बने हुए भोजन भी खिलाया गया ।
कन्याओं को भोजन कराने के पश्चात जिला अधिकारी के द्वारा सभी कन्याओं को ₹500 दक्षिणा देने के पश्चात सभी कन्याओं का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
विभागीय जानकारों की बात माने तो यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में इकलौता कार्यक्रम है क्योंकि इस तरह के कार्यक्रम का कोई निर्देश शासन के द्वारा नहीं दिया गया था बल्कि जिलाधिकारी ने अपने विवेक से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कराया ।
जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम के बाबत बताया कि चैत्र नवरात्रि के अष्टमी के अवसर पर समाज में एक संदेश देने के लिए कन्या पूजन का आयोजन किया गया क्योंकि शासन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी कार्यक्रम चल रहा है ।
उन्होंने बताया कि बेटियों की भ्रूण हत्या किया जा रहा है उसे रोकने के उद्देश्य और अधिक से अधिक बेटियां पैदा हो जिससे हमारे जेंडर रेट भी सही हो साथ ही बेटियों का सम्मान उसी तरह हो जैसे परिवार में बैठो का होता है उन्हें समान अवसर दिया जाए और उनके पोषण का भी विशेष ध्यान रखा जाए ।