गाज़ीपुर ।
जनपद करंडा थाना अंतर्गत सबुआ गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों को पूरी तरह से खंगाल दिया । एक व्यक्ति के मकान के ऊपरी मंजिल स्थित सीढ़ी के दरवाजे का ताला तोड़ घर के अंदर अलमारी में रखे सारे जेवरात और नगदी चुरा लिया , वही चोरों ने दूसरे व्यक्ति के घर से आलमारी तोड़कर बीस हजार रुपए नगदी चुरा लिया । इस वारदात की जानकारी लोगों को सुबह हुई ।
फिलहाल परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में जुट गई , जानकारी के अनुसार करंडा थाना अंतर्गत सबुआ गांव निवासी गजेंद्र सिंह बीती रात अपने परिजनों के साथ मकान के ऊपरी मंजिल पर भोजन कर सो गए। बुधवार की सुबह उनकी पत्नी ने देखा कि दूसरे रूम का दरवाजा का टूटा हुआ है और अलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा हुआ है ।
जैसे ही यह जानकारी हुई परिजनों सहित आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए , परिजनों ने देखा कि अलमारी में रखी तीन सोने की अंगूठी , एक जोड़ी सोने का झुमका , तीन जोड़ी पायल सहित नगदी 139000 गायब है । परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है ।
वही इनके घर से चंद कदम दूर हरिश्चंद्र सिंह के घर में घुसे चोरों ने अलमारी से बीस हजार रुपए नगदी पर चोरो ने अपना हाथ साफ कर दिया । परिजनों ने इस चोरी की वारदात की भी सूचना पुलिस को दी है , इस संबंध में करंडा थानाध्यक्ष संपूर्णानंद राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है , फ़िलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है ।