गाजीपुर ।
शहर के कचहरी स्थित इंदल बाबा के समाधि पर शनिवार को सर्वेश्वरी समूह के संजय सिंह ने पुष्प अर्पित कर दर्शन-पूजन किया ।
इस अवसर पर संजय सिंह ने बताया कि गाजीपुर अलौकिक संतों की नगरी है जहां पर महर्षि विश्वामित्र, भगवान परशुराम, मौनी बाबा, कर्ण ऋषि, अघोर पंत के संस्थापक कीनाराम बाबा, आदि संतो की तपोस्थली रही है । बाबा इंदल अघोर सम्प्रदाय के साधू थे। आज ही के दिन वह ब्रह्मलीन हुए थे ।
इस अवसर पर हजारों भक्तगण बाबा इंल के समाधि पर दर्शन-पूजन करते हैं। इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन होता है। जिसमे हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस मौके पर श्यामकिशोर सिंह, गोविंद श्रीवास्तव, जेपी यादव आदि लोग उपस्थित थे ।