गाजीपुर ।
आज दिनांक 17 सितंबर 2023 को कैंप कार्यालय सकलेनाबाद शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा जी के यहां भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई गई जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी के चरणों में शीश नवाते हुए हम उनकी जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देता हूं कि भगवान विश्वकर्मा की कृपा से आप सदा आगे बढ़े आज जिस तरह कांग्रेस पार्टी ने भगवान विश्वकर्मा के जयंती मना कर हमारे विश्वकर्मा समाज को एक संदेश दिया कि भगवान विश्वकर्मा जिस तरह दूसरे का घर बनाते हैं ।
इस तरह विश्वकर्मा समाजभी देश की आजादी से लेकर और आज तक समाज की सेवा करते रहे आज भगवान विश्वकर्मा की कृपा से हम लोग समाज में देश के लिए लड़ रहे हैं आज महिलाओं के उत्पीड़न हो बेरोजगारी के मुद्दा हो महंगाई का मुद्दा हो आर्थिक तंगी हो रोजगार का मामला हो आज कांग्रेस पार्टी सड़कों पर लड़ रही है इस देश को आजादी दिलाने से लेकर और देश को आगे ले जाने का काम कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने किया आज उसी का परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी जो भी देश में कल कारखाने बने हैं उसको बेचने का काम कर रही है इंडिया गठबंधन के माध्यम से 2024 में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है ।
जिसमें मुख्य रूप से संदीप विश्वकर्मा कार्यवाहक शहर अध्यक्ष, रविकांत राय, एआईसीसी सदस्य, प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा , अजय कुमार श्रीवास्तव,चंद्रिका सिंह, राजेश गुप्ता , विश्वनाथ जायसवाल, राजेश उपाध्याय , राजेश विश्वकर्मा, कमलेश्वर शर्मा, सुमन चौबे, शबीहूल हसन , आलोक यादव,आदिल अख्तर , दिव्यांशु पांडे, अखिलेश यादव, शशिकांत श्रीवास्तव , रुद्र प्रताप तिवारी, अवधेश पांडे, गुलवास यादव, शंभू कनौजिया आदि उपस्थिति रहे ।