गाजीपुर ।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक सभापति उमेश द्विवेदी की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में आयोजित हुई।
जिसमें जनपद में आपदा से संबंधित शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लाभान्वित लोगों के संबंध में गहन समीक्षा की गई ।
आयोजित बैठक में समिति के सदस्य लाल बिहारी यादव, डॉ बाबूलाल तिवारी ने जिले के सभी आलाधिकारियों से नदी में बाढ़ की स्थिति , नाव दुर्घटना , आकाशीय बिजली , मौसम , आधी तूफान , सर्पदंश , आगजनी , आदि के संबंध में समीक्षा करते हुए विस्तार से जानकारी ली ।
बैठक के अंत मे डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी और चंदौली डीएम ने दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक सभापति उमेश द्विवेदी को भगवान बुद्ध की मूर्ति भेंट की ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समिति के समक्ष जिले में आपदा प्रबंधन के संबंध में विस्तार से बिन्दुवार जानकारी देते हुए जनपद में किए गए नवाचारों पर अपनी प्रस्तुति दी उन्होने कहा कि जनपद के समस्त प्राथमिक, जूनियर, व राजकीय विद्यालयो के एक अध्यापक को दैवीय आपदा के दौरान निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है ।
समिति के सभापति ने उपस्थित सभी अधिकारियों को अपने-अपने मोबाईल में आकशीय विद्युत से बचाव हेतु दामिनी एप्प डाउनलोड करने के साथ-साथ बरसात के दिनो मे क्या करे क्या न करे का बोर्ड लगाने आगजनी के दौरान बचाव हेतु फायर ब्रिगेड के दूरभाष नम्बर को आमजनमानस में प्रचार-प्रसार कराने , नदियों में उसकी गहराई आदि के संबंध में साईनेजेज लगाने का निर्देश दिया ताकि लोग सावधानी बरतें व उनको डूबने से बचाया जा सके । किसान सम्मान निधि में कुछ पात्र लोगों की ई-केवाईसी लंबित होने पर जिला कृषि अधिकारी गाजीपुर को उसको पूरा कराकर समिति को अवगत कराने का निर्देश दिया ।
बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी फून्डे,, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक चंदौली डा0 अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर व चंदौली, कृषि, आपूर्ति, लोकनिर्माण, शिक्षा से संबंधित विभागों के अधिकारियों समेत पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।