गाजीपुर ।
वैसे तो विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर को पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन गाजीपुर में विश्वकर्मा समाज से जुड़े लोग 17 सितंबर को अपने-अपने घरों पर विश्वकर्मा पूजा करने के पश्चात सार्वजनिक रूप से उसके एक या दो दिन बाद हर वर्ष विश्वकर्मा पूजन उत्सव का एक भव्य कार्यक्रम करते हैं ।
इसी कड़ी में आज गाजीपुर के लंका मैदान में विश्वकर्मा पूजन उत्सव का कार्यक्रम विश्वकर्मा समाज के तरफ से किया गया विश्वकर्मा समाज के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष भरत शर्मा ने बताया कि इस पर्व को विश्वकर्मा समाज के लोग एक पर्व और एक उत्सव के रूप में मनाने का कार्य कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय सचिव रामाश्रय विश्वकर्मा का भी आगमन हुआ जिसको लेकर उन्होंने बताया कि रामाश्रय विश्वकर्मा विश्वकर्मा समाज की पूरे देश में एक पहचान है ।
बताते चले कि विश्वकर्मा पूजन उत्सव को लेकर आज समाज के लोगों ने एक शोभायात्रा भी निकला जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए लंका मैदान में जाकर खत्म हुआ ।
आपको बता दे की श्री विश्वकर्मा भगवान की यह झांकी जो लंका मैदान से निकलकर सकलेनाबाद , विश्वस्वरगंज, मिश्रबाजार , महुआ बाग से कचहरी होते हुए पुनःलंका मैदान में पहुंचकर श्री विश्वकर्मा जी की विद्वत पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण किया गया तथा श्री विश्वकर्मा जी की प्रतिमा देकर सभी अतिथि को सम्मानित भी किया गया ।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री राम अवतार विश्वकर्मा , सदर विधायक जय किशन साहू ने अपने संबोधन में कहा कि हम विश्वकर्मा समाज के सदेव साथ हूं और समाज का योगदान बलिदान समाज में बहुत महत्वपूर्ण है । जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव जी के प्रतिनिधि रामभरत , जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह , मदन मोहन विश्वकर्मा , सपा के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव , सुदर्शन यादव , सपा की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष विभा पाल , विश्वकर्मा समाज की महिला जिला अध्यक्ष रीता विश्वकर्मा की सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंचदेव विश्वकर्मा , ब्रिगेड जिला अध्यक्ष चंदन विश्वकर्मा , संरक्षक रामनारायण विश्वकर्मा , श्री हरिंदर विश्वकर्मा नगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा , राजेश विश्वकर्मा , विनोद शर्मा , श्री दिना विश्वकर्मा , ओमप्रकाश विश्वकर्मा , सिद्धनाथ विश्वकर्मा , प्रवीण विश्वकर्मा , योगेंद्र विश्वकर्मा , अमित राय , प्यारेलाल मीडिया प्रभारी , एवम् इस कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक जिला अध्यक्ष श्री भरत शर्मा ने जिले के दूर दराज से आए हुए सभी विश्वकर्मा बंधुओ को धन्यवाद दिया और कहा कि हम सभी संगठित होकर विश्वकर्मा समाज के अधिकारो की लड़ाई को लड़ने का कार्य किया जाएगा तथा राजनीति में अगली कुर्सी पर बैठने का भी कार्य किया जाएगा । इस सभा में जनपद के सभी विश्वकर्मा बंधु सम्मिलित रहे ।