गाजीपुर ।
आज दिनांक 27नवंबर को समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष कमलेश यादव उर्फ भानु की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर मनोनयन पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मनोनयन पत्र वितरण के पूर्व समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष कमलेश यादव ने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री एस पी सिंह पटेल जी एव विशिष्ट अतिथि श्री संजय राय प्रियदर्शी जी को माल्यार्पण कर एवं अगम् वस्त्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित कर मुख्य अतिथि एस पी सिंह पटेल ने उन्हें सांगठनिक कार्यों के गंभीर होने की हिदायत दिया और कहा देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है । ऐसे गंभीर परिस्थितियों में संगठन की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । आज देश का लोकतन्त्र और संविधान दोनों खतरे मे है ।
उन्होंने कहा लोकतंत्र और संविधान के सुरक्षित रहने पर ही गरीबों को न्याय और उनका हक और अधिकार मिलेगा। उन्होंने कहा इस देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमें हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा ।
उन्होंने कहा कि आज देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के चलते आम जन दुखी हैं, लेकिन भाजपा सरकार को देश के गरीबों के सुख दुख से कुछ भी लेना-देना नहीं है। वह केवल अपने पूंजीपति मित्रों के हित संरक्षित करने में व्यस्त हैं। इस देश के लोकतंत्र, संविधान, सामाजिक न्याय और धर्म निरपेक्ष स्वरूप की सुरक्षा के लिए इस सरकार को सत्ता से बेदखल करना जरूरी है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष गोपाल यादव , सुदर्शन यादव , डां नन्हकू यादव , सुधीर यादव , रविन्द्र प्रताप यादव , कन्हैयालाल विश्वकर्मा , संजय यादव , चन्द्रिका यादव , शिवशंकर यादव , डा विजय बहादुर यादव , राजेश यादव , दिनेश यादव , रणजीत यादव , अमित ठाकुर , रजनीकांत यादव , बंशराज यादव , कृष्णा यादव , सिकन्दर कनौजिया , विभा पाल , रीना यादव , नरसिंह यादव आदि उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम का संचालन नगीना यादव के द्वारा किया गया ।