ग़ाज़ीपुर ।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में भक्तों ने विभिन्न घाटों पर गंगा में डुबकी लगाई। स्नान और दान का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया ।
एसपी ओमवीर सिंह द्वारा पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था संबंधित दिशा निर्देश वहां ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों को दिए गए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर तथा थानाध्यक्ष कोतवाली मय फोर्स मौजूद थें। इसके साथ ही सुबह 5:00 से 7:00 बजे तक विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा फोर्स के साथ कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न धार्मिक स्थलों को चेक किया गया तथा धार्मिक स्थलों के संचालकों को उच्चतम न्यायालय के गाइड लाइंस के अनुसार ही धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर बजाने के लिए कहा गया ।