गाजीपुर ।
नवभारत सेवा ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मलिन बस्तियों में कम्बल व ऊनी वस्त्र दान किया गया।
बता दे ओडिहार क्षेत्र के निसीधिपुर गांव में पचास से अधिक लोगों में ऊनी वस्त्र व कंबल वितरण किया गया , नवभारत सेवा ट्रस्ट जागरूकता कार्यक्रम , शादी अनुदान , शिक्षा , स्वास्थ्य , पर्यावरण की प्रति जागरूकता , वृक्षारोपण का कार्य करती है ।
पुर्वांचल के कई ज़िलों में यह संस्था कार्यरत है , समय समय पर मौसम और परिस्थिति के अनुसार सेवा कार्य कर समाजसेवा के क्षेत्र में तत्पर रहती है , नवभारत सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामअवध यादव ने कहा कि मानव जीवन ही समाजसेवा के लिये मिला है , ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि कंबल वितरण का कार्यक्रम पूरे जनवरी माह के अंत तक चलाया जायेगा , इस कार्यक्रम में पहनने योग्य कपड़े का सहयोग भी मिलता है और उसे लेकर ट्रस्ट जरूरतमंदों तक पहुँचाने का कार्य करती है ।
आज के कम्बल वितरण कार्यक्रम में शैलेश कुमार सेकेरेटरी , संजय यादव , एड. शिवकुमार , शिवलाल , निकलेस , एड अंगद कुमार , राजेश , बृजेश , नागेंद्र आदि समेत अन्य तमाम लोग भी मौजूद रहे ।