गाज़ीपुर ।
खबर पूर्वांचल व जनपद के बहुप्रतिष्ठित कांग्रेस परिवार की है , जिन्हे पूरे पूर्वांचल में कांग्रेस की ढाल व शाख माना जाता रहा गया है । जिन्होंने आज वर्षो से चले आ रहे पारिवारिक कांग्रेस की सदस्यता व गठबंधन से अपना रिश्ता तोड़ दिया है ।
बता दे कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व प्रदेश महासचिव पं. राजीव उपाध्याय ने कल गुरूवार को सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की अपने कई सहयोगी साथियों समेत सदस्यता ग्रहण कर लिया है ।
उन्हे एवम् उनके सहयोगी साथियों को बलिया जिले में प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष संजय यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी ।
ज्ञात हो की भाजपा की सदस्यता लेने वाले कांग्रेस नेता राजीव उपाध्याय दो बार पार्टी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के निधन के बाद बलिया लोकसभा चुनाव क्षेत्र में दिग्गज पं. हरिशंकर तिवारी के पुत्र के समक्ष जब सभी कांग्रेस नेताओं ने जब मैदान छोड़ दिया तब राजीव उपाध्याय लोस चुनाव भी लड़े थे । वह निर्मल खत्री के समय प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी संभालते हुए वाराणसी के प्रभारी भी रहे ।
इस तरह कांग्रेस को छोड़ राजीव उपाध्याय द्वारा शपथ ग्रहण करने से पूर्वांचल में कांग्रेस को बहुत ही बड़ा झटका लगा है । भाजपा भी मिशन 2024 को लेकर काफी गंभीर है और वह राजीव उपाध्याय को भी उसी उद्देश्य से पार्टी में शामिल करा रही है । भाजपा में शीघ्र ही राजीव उपाध्याय को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की पूरी संभावना है ।
इस अवसर पर बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त , पूर्व मंत्री उमेश तिवारी , भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सानंद सिंह आदि हजारो लोग वहा पर उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र राय ने किया था ।