
गाजीपुर ।
समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में आज समता भवन स्थित पार्टी कार्यालय पर पूर्व सांसद एवं सामाजिक न्याय की प्रतीक स्व. फूलन देवी की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने की। इस अवसर पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके संघर्षपूर्ण जीवन को याद किया।
फूलन देवी: साहस और संघर्ष की मिसाल
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा,
“फूलन देवी साहस, संघर्ष और सामाजिक न्याय की प्रतीक थीं। उन्होंने तमाम जुल्मों और कठिनाइयों का सामना करते हुए सड़क से संसद तक का सफर तय किया। उनका जीवन हर अन्याय के खिलाफ लड़ने वालों के लिए प्रेरणास्रोत है।”
मुलायम सिंह के निर्णय को बताया ऐतिहासिक
पूर्व मंत्री चौधरी लालता प्रसाद निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा पीड़ितों और शोषितों के पक्ष में आवाज उठाई है।
“नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने शासनकाल में फूलन देवी के साथ हुए अन्याय को समझते हुए उन पर लगे सारे आरोप हटा दिए और मिर्जापुर से लोकसभा भेजकर उन्हें सम्मानित किया।”
उन्होंने मौजूदा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा,
“आज फिर ज़ुल्म और अन्याय का दौर चल रहा है। बुलडोजर संस्कृति पनप रही है, गरीबों को उजाड़ा जा रहा है, और सत्ता संरक्षित अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।”
इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, रामधारी यादव, सुशील जायसवाल, सदानंद यादव, अशोक कुमार बिंद, परशुराम बिंद, शेर अली राईन, अदनान, जगत मोहन बिंद, रामाशीष यादव, जयराम भारती आदि शामिल रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया ।