
गाजीपुर । बाघी (देवकली ब्लॉक)
पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासंघ (PDA) द्वारा आयोजित महासम्मेलन में समाज सुधार के लिए ऐतिहासिक संकल्प लिया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दद्दन यादव ने “तेरही, दहेज और नशा मुक्त समाज” बनाने का आह्वान किया और बाबा साहेब अंबेडकर व नेताजी मुलायम सिंह यादव को नमन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस महापंचायत की अध्यक्षता पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव ने की, जबकि आयोजन के संयोजक जिलाध्यक्ष सुजीत यादव रहे, जो इस सम्मेलन में एक सशक्त नेता के रूप में उभरे। कार्यक्रम प्रभारी सूरज राम बागी ने सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री लालता प्रसाद निषाद ने कहा कि इस समाज ने पेरियार, कर्पूरी ठाकुर और वीर लोरिक जैसे महानायक देश को दिए हैं। उन्होंने युवाओं से सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध खड़े होने का आग्रह किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दद्दन यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि पिछड़ा, दलित, और अल्पसंख्यक समाज ने न केवल आज़ादी की लड़ाई लड़ी बल्कि देश को संविधान भी दिया। उन्होंने संविधान में उल्लिखित 21 संकल्पों को जीवन में उतारने पर बल दिया।
इस अवसर पर कई प्रमुख वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे, जिनमें मार्कण्डेय यादव, शिवमूरत यादव, नरसिंह यादव, प्रशुराम बिंद, प्रभुनाथ राम, शिवपूजन यादव पांचू, हरेन्द्र यादव, पारसनाथ यादव, रामेश्वर पाल, हवलदार यादव, अजय पासवान, शांति देवी, कन्हैया यादव, बृजदेव खरवार, जितेन्द्र भारती प्रमुख रहे।
सभा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की भी मजबूत उपस्थिति रही। उपस्थित गणमान्य लोगों में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र लाल यादव, पुनिता सिंह, अभयनाथ यादव, रमेश यादव, नितीश खरवार, धीरेंद्र कुमार धीरू, अवधेश प्रधान, सुभाष प्रधान, राम अवध यादव, रजनीकांत यादव, राहुल यादव, मोनू लाल यादव, धर्मवीर यादव, भीम प्रधान, उपेन्द्र प्रधान, शिशु यादव, करिया प्रधान, अजय बैदोली, अजय करैला, धर्मेंद्र यादव, राकेश राका, सत्यदेव प्रधान, सुदर्शन प्रधान, सुरेन्द्र फौजी, अंगद पहलवान, कालिका यादव, रमाकांत यादव, लल्लन किसान नेता, अमरनाथ किसान नेता, राजेश यादव, देवेन्द्र यादव आदि प्रमुख रहे।
कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की बड़ी भागीदारी देखी गई। यह महासम्मेलन सामाजिक जागरूकता, एकता और सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।