
गाजीपुर ।
उत्तर प्रदेश सरकार एवं ऊर्जा मंत्री के निर्देशानुसार तहसील स्तर पर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह जनसुनवाई आज 13 अगस्त व कल 14 अगस्त को जनपद के विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों पर संपन्न होगी।
आज, 13 अगस्त को:
- सैदपुर ग्रामीण उपकेंद्र: प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
- प्रकाशनगर (सदर) उपकेंद्र: दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक
- जखनिया उपकेंद्र: दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक
कल, 14 अगस्त को:
- कासिमाबाद उपकेंद्र: प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
- मोहम्दाबाद उपकेंद्र: दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक
- जमानिया उपकेंद्र: दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक
इस जनसुनवाई कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री के ओएसडी अभिषेक चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ सहायक अभियंता, अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना, तथा विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित रहेंगे।
जनसुनवाई में बिजली बिल में त्रुटियाँ, खराब मीटर, क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर, विद्युत चोरी, एफआईआर संबंधी शिकायतें, एवं विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याएँ दर्ज की जाएँगी तथा मौके पर ही समाधान के प्रयास किए जाएँगे।
अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएँ और अपनी समस्याओं को संबंधित उपकेंद्र पर निर्धारित समय पर लेकर पहुँचें। साथ ही उन्होंने जनता से राष्ट्रीय हित में विद्युत की बचत करने और विद्युत चोरी से बचने की अपील की ।