प्रयागराज ।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज गैंगस्टर मामले में सजा के खिलाफ दाखिल अफजाल अंसारी की अपील पर सुनवाई होनी थी , जिसमे आज उनकी अपील पर सुनवाई भी हुई और फिर जिसमे सुनवाई की अगली तारीख 13 मई को निर्धारित की गई है ।
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की तरफ से अफ़ज़ाल अंसारी की सजा बढ़ाने के लिए दाखिल गवर्नमेंट अपील को भी अपनी मंजूरी दे दी है।
वही कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय की तरफ से दाखिल रिवीजन याचिका पर भी आज सुनवाई हुई है , पीयूष राय के वकील ने अफ़ज़ाल को मुख्तार के बराबर 10 साल की सजा देने की अपनी मांग रखी है ।कोर्ट ने रजिस्ट्री कार्यालय को गवर्नमेंट अपील की नियमित संख्या जारी करने का भी निर्देश दिया है ।
ज्ञात हो कि गाज़ीपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अफ़ज़ाल अंसारी को चार साल की कैद व एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी , अपनी 4 साल की सजा को रद्द करने के लिए अफजाल अंसारी ने क्रिमिनल अपील दाखिल की है ।
जानकारी के अनुसार इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच कर रही है ।