
गाजीपुर ।
शादियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतनगर में 55 वर्षीय किसान सूरज पाल, पुत्र जुठन पाल की 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सादात से जुड़ी एलटी लाइन के टूटने से करंट लगकर दर्दनाक मौत हो गई ।
इस बाबत अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण गाजीपुर ने बताया कि जांच में गंभीर लापरवाही सामने आई है । इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अवर अभियंता (JE) मनोज कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है , जबकि निविदाकर्मी लाइनमैन राजेन्द्र कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है ।
अधिकारियों के अनुसार , विद्युत सुरक्षा नियमों की अनदेखी ही इस हादसे का मुख्य कारण बनी, जिसकी कीमत एक निर्दोष किसान को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और लोग बिजली विभाग की लापरवाही पर आक्रोश जता रहे हैं ।