गाजीपुर ।
आग लगने से तीन झोपड़ियों में रखा लाखों के सामान सहित एक भैंस भी जल कर मर गयी । करंडा के मेदनीपुर में स्थानीय कमलेश यादव , जितेंद्र और शिवशंकर यादव झोपड़ी बनाकर उसमे गृहस्थी का सामान रखते तथा पशुओं को भी बांधते थे ।
शुक्रवार को दोपहर लगभग पौने 12 बजे अचानक झोपड़ी से धुंआ निकलते दिखा , लोग अभी समझ पाते तब तक झोपड़ी से आग की लपटें और तेज धुंआ निकलने लगा , आग लगने की जानकारी होते ही आसपास के लोग ग्रामीणों को बताने के लिए चिल्लाते हुए बुझाने की गुहार लगाने लगे , जब तक लोग पहुंच पाते आग की लपटें बहुत तेज हो गयी थी ।
इसलिए झोपड़ी से कोई भी सामान बाहर नहीं निकाल पाया , सभी लोग पम्पिंग सेट से पानी लेकर आग बुझाने लगे । बहुत गर्मी और आग तेज होने के कारण कोई भी झोपड़ियों में रखे सामान निकालने की हिम्मत नहीं कर सका , जिससे की झोपड़ी में बंधी भैंस भी जलकर मर गयी तथा चारे के लिए भूसा , लगभग 10 कुंतल अनाज एक साइकिल, दो मोटरसाइकिलों सहित चौकी , चारपाई , बिस्तर , पंखा , बिजली का मोटर आदि सब सामान जलकर राख हो गया । लोगों की सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंची और आग पूरी तरह से बुझा दी गयी । लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक होो चुका था ।