गाजीपुर ।
जनपद के शादियाबाद थाना इलाके के खेताबपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर हुए पंचायत के दौरान जमकर लात घुसे चले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है ।
वायरल वीडियो का एसपी सिटी ने संज्ञान लेते हुए इसकी जांच सीओ भुड़कुड़ा को सौंप दी है और कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी ।
जानकारी के मुताबिक खेताबपुर गांव निवासी पीड़िता तेरसी और लालाजी राम ने घटना के बाबत बताया कि पिछले दिनों शादी के दौरान डीजे की धुन पर थिरकने के दौरान धक्का मुक्की को लेकर मारपीट हुई थी और वाहन में धक्का लगने की वजह से वाहन के शीशा क्षति ग्रस्त होने को लेकर पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान पीड़ित पक्ष का एक युवक वीडियो बना रहा था। वीडियो बनाने को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने वीडियो बनाने का विरोध करते हुए युवक को दौड़ा दौड़ा कर लात घुसे की बरसात कर दी।
वहीं बीच बचाव करने पहुंचे युवक के परिजनों को भी बुरी तरह से मारा पीटा गया। घटना के बाद शादियाबाद थाने में सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित परिजन न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंच गए । पीड़ित परिजनों का यह आरोप था की उनकी फरियाद शादियाबाद थाने पर दरोगा ने नहीं सुनी , जिसके बाद उन्होंने एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ से मुलाकात कर अपनी आप बीती बताई ।
वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी ने मामले की जांच सीओ भुड़कुड़ा को सौंप दी और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं एसपी सिटी ने ये भी बताया कि पुराने विवाद को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी। जिसमें किसी बात को लेकर मारपीट हुई है। फिलहाल दोनो पक्ष की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है ।