गाजीपुर ।
देवकली के प्रतिष्ठित ब्यवसायी व सेवानिवृत बेसिक शिक्षा अधिकारी राजनाथ गुप्ता का कल मंगलवार को 74 वर्ष की उम्र मे लम्बी बिमारी के कारण रांत्री मे निधन हो गया है ।
वही दूसरी तरफ सेवानिवृत सुबेदार मेजर महेन्द्र यादव का 75 वर्ष की उम्र मे निधन हो गया वे मूल रुप से जॆतपुरा के रहने वाले थे ।
बता दे कि विगत कई माह पूर्व सङक दुर्घटना मे वह गंभीर रुप से घायल हो गये थे । इनका अंतिम संस्कार जोहरगंज व गाजीपुर श्मशान घाट पर किया गया ।
ज्ञातव्य हो कि राजनाथ गुप्ता श्री गुप्ता बाबा गनीनाथ गैस एजेन्सी के मालिक तथा श्री दुर्गा पूजा समिति देवकली के संरक्षक पद पर दो दशक से आसीन थे । दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार मौर्य की अध्यक्षता मे आज शोक सभा आयोजित कर श्रदांजली अर्पित किया गया ।
इस अवसर पर अजय बाबा, अशोक, गोपाल, पवन,विशाल व सोनू वर्मा,रामलीला समिति के प्रभुनाथ पाण्डेय,रामप्रसाद शर्मा,प्रमोद मौर्य,गामा पासी,रामनरेश मौर्य,ग्राम प्रधान सोनू तिवारी,अशोक कुशवाहा,के०पी० गुप्ता,शिवप्रसाद गुप्ता, त्रिलोकीनाथ गुप्ता,अवधेश मौर्य,राजेश जायसवाल, संजय श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रुप से मौजूद थे ।