ग़ाज़ीपुर ।
खबर गाजीपुर से है जहां गंगा का जलस्तर अपने उफान पर है । गंगा का जलस्तर वर्तमान समय में समान जलस्तर के मानक को पार कर चुका है । अब गंगा का जल स्तर सामान्य जल स्तर से 1 मीटर ऊपर बह रही है । जबकि वर्तमान समय मे गंगा का जल स्तर 6 सेमी प्रतिघन्टा की रफ्तार से अभी भी लगातार बढ़ रही है ।
गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए तटवर्ती इलाके के लोग सहमे हुए है । वहीं गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला के सभी 164 बाढ़ चौकियों को पूरी तरह से एक्टिव कर दिया गया है। बता दें कि गंगा का सामान्य जल स्तर 59.906 मीटर है। जबकि उच्चतम जल स्तर 65.220 मीटर है। फिलहाल गंगा का जलस्तर 61.270 मीटर है ।