गाजीपुर ।
जनपद के भांवरकोल थाना इलाके के अवथही गांव के पास पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनॉमिया बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। जिसे मौके से पुलिस ने धरदबोचा ।
पकड़े गए इनॉमिया बदमाश के पास से 1 पिस्टल कारतूस और बाइक बरामद किया है। दरअसल भांवरकोल थाना इलाके के बसनिया चट्टी पर एक टेंट हाउस पर थाने का हिस्ट्रीशीटर, 25 हजार का इनॉमिया बदमाश संदीप यादव अपने आधा दर्जन साथियों के साथ 12 सितंबर दिनदहाड़े हमला बोल दिया। इस दौरान बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की और पास में खड़े बोलेरो में तोड़फोड़ भी की थी। फायरिंग व तोड़फोड़ की घटना टेंट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस पूरे वारदात को मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया था। मामले का सज्ञान लेते हुए पुलिस ने 3 बदमाशों को पहले ही धर दबोचा था। लेकिन गैंग का सरगना संदीप यादव पुलिस से बच निकला था ।
इस मामले में सीओ मोहम्मदाबाद शेखर सेंगर ने बताया कि 14/15 सिंतम्बर की देर रात कारीमुद्दीपुर थाने की पुलिस द्वारा गस्त के दौरान बदमाश संदीप यादव को तेज रफ्तार बाइक से जाते हुए कारीमुद्दीपुर थाने के सोनाडिया मोड़ के पास देखा तो इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को बताते हुए भांवरकोल थाने को दी । जिसके बाद भांवरकोल थाने की और कारीमुद्दीपुर थाने की फोर्स ने बदमाश संदीप को अवथही गांव के पास घेर लिया ।
अपने को दोनो तरफ से घिरा देख बदमाश संदीप ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके ऊपर फारिंग शुरू की। जिसमे पुलिस की गोली बदमाश संदीप के पैर में लग गई। जिससे वो घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे पुलिस ने दबोच लिया और इलाज के लिए नजदीक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पकड़ा गया बदमाश संदीप यादव पुत्र दिनेश सिंह यादव निवासी बसनिया थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर का रहने वाला है ।